Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिले में लोक अदालत का आयोजन, पांच बेंचों में इतने लंबित वादों का किया निपटारा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया गया।

बेंचों में लंबित वादों के और प्री-लिटिगेशन के इतने वादों का निपटारा

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए जिले में 03 बैंच और बाहृय न्यायालय के लिए 02 बेंच बनाई थी। जिला न्यायालय में जिला व सत्र न्यायाधीश की बेंच के समक्ष कुल 60 मामले रखे गए। जिसमें एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना दावा व अन्य सिविल वाद से संबंधित सभी मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। द्वाराहाट सिविल जूनियर डिविजन की बैंच में नौ और रानीखेत जूनियर डिवीजन की अदालत में कुल 11, सिविल जज की गठित बैंच में प्री लिटीगेशन संबंधित 161 मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। जिसमें कुल लंबित वादों में 74 लाख 67 हजार 346 रुपये और प्री-लिटिगेशन संबंधी मामलों में 93 लाख 21 हजार 812 रुपये के सुलह समझौते कराए गए।

Exit mobile version