अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज 22 मार्च को भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह रहें मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अजय टम्टा ने जागेश्वर मंदिर व चितई मंदिर में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद अजय टम्टा शिखर तिराहे से कुछ समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक बिशन सिंह चुफाल, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिल्खवाल मौजूद रहे।