अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर प्रत्याशी भी प्रचार में लगे हुए हैं। जिस पर मंगलवार को व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडे ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
कहीं यह बात
जिसमें उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के खर्च पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से आय-व्यय का लेखा-जोखा रजिस्टर में दर्ज करने को कहा। साथ ही कहा कि नामांकन की तिथि के बाद प्रत्याशी के खर्च जुड़ेंगे। यदि प्रत्याशी किसी रैली में शामिल होता है तो उसका खर्च भी जुड़ेगा। कहा खर्च का सही ब्योरा प्रस्तुत न करने पर आरओ संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनावी खर्च में 10 हजार रुपये से अधिक नकद भुगतान नहीं कर सकता है। इससे अधिक का भुगतान केवल चेक, बैंक ड्राफ्ट या ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है।
देना होगा यह ब्योरा
उन्होंने बताया कि परिणाम घोषणा के 30 दिन के भीतर प्रत्याशी को चुनावी खर्च का पूरा ब्योरा निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में रहें उपस्थित
इस बैठक में मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, लाइजनिंग ऑफिसर मनीष सिंह, सहायक कोषाधिकारी अविनाश सती, संजय वर्मा व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।