Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भैंसियाछाना ब्लॉक की LTM/IEC कार्यशाला का समापन, डॉ ममता पोखरिया रहीं विजेता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनाँक 25.02.2025 को खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के मार्गदर्शन में विकास खण्ड भैंसियाछाना की निपुण भारत मिशन के अंतर्गत LTM/ IEC Material निर्माण कार्यशाला का आयोजन हुआ । जो BRC सभागार धौलछीना में हुआ।

कार्यशाला का आयोजन

जिसमें भैंसियाछाना के सभी 6 संकुलों से कुल 20 गुरुजनों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में गणित और भाषा के कौशलों पर आधारित LTM/ IEC Material प्रतियोगिता आयोजित की गई। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए नवाचारी शिक्षण हेतु अधिगम सामग्री LTM छात्रों के पढ़ने के कौशल एवं शब्दकोश को बेहतर करने हेतु अनुपूरक सामग्री के निर्माण और कक्षा शिक्षण को और अधिक बेहतर बनाने के लिये IEC सामग्री का निर्माण किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनियान की प्रधानाध्यापिका डॉ ममता पोखरिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरलेख के सहायक अध्यापक विक्रम सिंह कठायत ने द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोग्यूड़ा के सहायक अध्यापक पंकज कुमार नेगी ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका में रहें

इस प्रतियोगिता में डायट के प्रवक्ता डॉ निलेश उपाध्याय, सुश्री सुनीता जोशी व APF से अभिलाषा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम

ब्लॉक समन्वयक हरीश ढैला ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गुरुजनों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर नीति खेतवाल, सुनीता बिष्ट, रेनू पाण्डेय, दीपिका बिष्ट, रश्मि चमोली, ललित मोहन लोहनी, भूपेश बनकोटी, राकेश कुमार, पंकज नेगी, सुनीता बिष्ट, गोकुल दुर्गापाल, खालिद हसन गीता बनकोटी, सुरेश भट्ट,शिव चरण देव, पंकज नाथ, प्रदीप कुमार, विशन महरा, उर्मिला ह्यांकी, उमेद मनराल  सहित कई अध्यापक उपस्थित रहें।

Exit mobile version