अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।
पुलिस का अभियान
इसी क्रम में दिनांक 08.01.2024 को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में महिला उ0नि0 सुश्री मीना आर्या, अपर उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान के तहत जगह-जगह बैनर, पेम्पलेट, पोस्टर आदि के माध्यम से आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करते हुए नशा न करने के लिये प्रेरित किया गया।
किया जागरूक
इसके अलावा थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा ग्राम चिन्तोली (नागचुलाखाल) में चौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सुझाव लिए गए तथा सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। उपस्थित गणमान्य लोग द्वारा पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही नशे के प्रति जागरूक किया।