Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बाल भैरव व शंकर भैरव के मंदिर में माघ खिचड़ी का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल दिनांक 10/02/2014‌ को दुर्गा समिति माल रोड चौघानपाटा अल्मोड़ा द्वारा बाल भैरव व शंकर भैरव के मंदिरों में भोग लगाया गया।।

भक्तगणों ने की पूजा अर्चना

जिसमें प्रातकाल बेला पर माल रोड स्थित दोनों मंदिरों में भक्तगणों ने पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्य यजमान मनोज नाथ गोस्वामी द्वारा बाल भैरव मंदिर व इंदर गोस्वामी, जगदीश तिवारी व कमल मेहता द्वारा शंकर भैरव मंदिर में माघी खिचड़ी का भोग प्रसाद भैरव बाबा को समर्पित किया गया।

भंडारे का आयोजन

जिसके बाद दोपहर 1:00 बजे से ले. कर्नल सतिश चन्द्र जोशी पार्क में माघी खिचडी का भण्डारा शुरू हुआ जो सांय 4 बजे तक चला। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए नगर के महिला, पुरुष, बच्चे, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोग उमड़े।

Exit mobile version