Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: महिला थाना पुलिस ने जिला विधिक टीम के साथ आईटीआई कॉलेज में लगाई जागरूकता क्लास

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक-06.01.2024 को थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री मीना आर्या के निर्देशन में म0 हेड कानि0 विद्या आर्या व म0कानि0 द्रौपदी सुयाल द्वारा जिला विधिक  प्राधिकरण अल्मोड़ा‌ के सदस्य नीमा बिनवाल के साथ समन्वय स्थापित कर आईटीआई कॉलेज फलसीमा अल्मोड़ा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

किया जागरूक
  
जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साईबर क्राईम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर मोबाइल कॉल, व्हाट्सएप व फेसबुक पर अपनी निजी जानकारी किसी को नहीं बताने सहित सुरक्षा के अन्य तरीके समझाये गये। नाबालिग बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रति सजग करते हुए यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/बैड टच एवं कानूनी जानकारी व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के प्रति सचेत करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के उपयोग के दौरान सावधानी बरतने, निजी जानकारी किसी अंजान से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया।

इन नंबरों की दी जानकारी

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, गौरा शक्ति फीचर की उपयोगिता, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 व महिला थाना के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Exit mobile version