Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज यह जांच होगी मंहगी, एक क्लिक में पढ़िए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में अब एमआरआई जांच के लिए अधिक पैसे देने होंगे।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों में एकरूपता लाने के लिए जरूरी बदलाव को मिली है मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट बैठक में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों को समान करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच के लिए मरीजों को साढ़े तीन सौ रुपये अधिक देने होंगे। हालांकि अन्य जांचों के सस्ता होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में ओपीडी के पर्चे, एक्सरे, सीटी स्कैन आदि की दरें कम होने वाली हैं, लेकिन इस बदलाव के बाद अस्पताल की एमआरआई जांच के लिए लोगों को अधिक रुपये देने होंगे। अभी बेस अस्पताल में एमआरआई जांच के लिए 25 सौ रुपये लिए जाते हैं, लेकिन कैबिनेट में हुए फैसले में इसकी नई दर 2848 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि इन नई दरों का आदेश फिलहाल मेडिकल कॉलेज के पास नहीं पहुंचा है। जिसके चलते अभी पुरानी दरों पर ही मेडिकल कॉलेज में जांच, पर्ची कटाने आदि का शुल्क लिया जा रहा है।
📌📌पर्ची शुल्क 28 20
📌📌एमआरआई 2500 2848
📌📌एक्सरे 284 133
📌📌सीटी स्कैन प्लेन 2284 1350

Exit mobile version