March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: असंगठित कर्मकारों के पंजीकरण व उनका डाटाबेस बनाए जाने के संदर्भ में हुई बैठक

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहायक श्रमायुक्त अल्मोड़ा उमेश चन्द्र राय की अध्यक्षता में असंगठित कर्मकारों के पंजीकरण व उनका डाटाबेस बनाए जाने के संदर्भ में कॉमन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व आशा तथा आंगनवाड़ी संघ अल्मोड़ा के साथ आज बैठक की गयी।       

सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि

                          बैठक में सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि असंगठित कर्मकारों के पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा आय प्रमाण पत्र/आय के संबंध में शपथ-पत्र शामिल है। इस संबंध में सी0 एस0 सी0 द्वारा बल्क पंजीकरण किए जाने का संदर्भ दिया है। संबंधित कागज़ात तैयार कराकर आशा व आंगनवाड़ी संघ को यथाशीघ्र पंजीकरण हेतु सी0 एस0 सी0 से संपर्क करने को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में सी0 एस0 सी0 संचालकों को भी प्रशिक्षण दिए जाने का संदर्भ सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा दिया गया।

10 से कम कर्मकार कार्यरत हैं

                        उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत वे सभी क्षेत्र आच्छादित हैं, जिनमें 10 से कम कर्मकार कार्यरत हैं तथा जो भविष्य निधि व कर्मचारी बीमा निगम अधिनियम, मातृ का हितलाभ अधिनियम, औद्योगिक विवाद अधिनियम, कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम तथा उपादान संदाय अधिनियम के अंतर्गत आवर्त नहीं होते।14 वर्ष से अधिक तथा 15 हजार मासिक आय के अंतर्गत आने वाले असंगठित कर्मकार इ-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं ।

यह लोग रहे मौजूद

                         बैठक में सी.एस.सी. जिला प्रबंधक,अल्मोड़ा मयंक तिवारी, आशा संघ अल्मोड़ा की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी, आंगनवाड़ी संघ अल्मोड़ा की अध्यक्ष सुनीता तिवाड़ी, राजेन्द्र विष्ट, नीमा जोशी, देवकी विष्ट, ममता भट्ट, आनंदी मेहरा आदि उपस्थित रहे।