Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति की सोमवार को बैठक आयोजित हुई।

श्रमिकों को दुर्घटना बीमा का लाभ देने की मांग

इस बैठक में विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल भी पंहुचे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी ने कहा कि संघ के सभी सदस्यों को पांच लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्यों का एकजुटता से निर्वहन करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार श्रमिकों के श्रम का उचित मूल्य देने में नाकाम है। श्रमिकों का कंपनी में शोषण किया जा रहा है जिसे संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने जल्द श्रमिकों को दुर्घटना बीमा का लाभ देने की मांग की।

कहीं यह बात

जिस पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने कहा श्रमिकों की समस्याओं के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। वह भी मामले को सरकार के समक्ष रखेंगे।

रहें मौजूद

बैठक में प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल, संगठन मंत्री अनुपम, जिलाध्यक्ष महेश चंद्र जोशी, ऋषिपाल सिंह, शेखर पांडे, हेमवती नंदन जोशी, बालमुकुंद सुयाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version