Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 17 सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों ने किया मौन सत्याग्रह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 12.01.2024 को उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर एसोसिएशन, इकाई अल्मोड़ा के बैनर तले कार्यालय अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा परिसर में उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा केन्द्रीय कार्यकारणी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में निगम प्रबन्धन द्वारा अवर अभियन्ता संवर्ग की 17 सूत्रीय जायज मांगों प्रमुखतः वर्षों से अवर अभियन्ता संवर्ग के सदस्यों का सहायक अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने एवं विभागीय जाँचों का निस्तारण नहीं होने एवं संवर्ग के सदस्यों को न्याय प्राप्त नहीं होने पर एसोसिएशन द्वारा निगम प्रबन्धन, शासन एवं सरकार का ध्यान आकर्षित कर न्याय प्राप्त करने की आकांक्षा से एसोसिएशन द्वारा पूर्व निर्धारित सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यकम के कम में प्रातः 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया गया।

यह लोग रहें शामिल

इस मौन सत्याग्रह कार्यकम में ऐसोसिएसन के उपाकालि और पिटकुल से सदस्य उपखण्ड अधिकारी अभि० अजय भारद्वाज, सहायक अभियन्ता (मापक) कैलाश सिंह, उपखण्ड अधिकारी पिटकुल दिनेश बोरा, अवर अभियन्ता सर्वश्री ललित मोहन, दिनेश चन्द्र, खुशाल सिंह, सुरेश काण्डपाल, हरिशंकर बिनवाल, मनोरंजन वर्मा, नरेन्द्र बिष्ट, मधुर राठी, लता जोशी, आदि शामिल रहे।

Exit mobile version