Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कलक्ट्रेट तक सिटी बस का किराया बढ़ाने के संबंध में अधिशाषी आधकारी नगर पालिका परिषद को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सिटी बस का किराया बढ़ाने के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे व नवीन चंद्र आर्य अध्यक्ष फड़ व पटरी यूनियन अल्मोड़ा ने एक ज्ञापन अधिशाषी आधकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को दिया है।

कहीं यह बात

जिसमें कहा है कि अल्मोडा से विकास भवन तक सिटी बस का किराया 10 रु० से बढ़ाकर 30 रु. कर दिया गया है। जो कि अनुचित है। इससे आम जनमानस पर अतिरिक्त भार पड़ जायेगा। शहर से सभी कार्यालय दूर होने के कारण जनता को कई बार अतिरिक्त पैसे देकर यात्रा करनी पड़ती है।जिससे धन व समय कि बर्बादी होती हैं। इस समय शहर में दो सिटी बस चल रही है। जो कि प्रयाप्त नहीं है। कहा कि जनता कि सुविधा हेतु हर रूट से कम से कम दो सिटी बसे हर आधे घंटे में संचालित की जाय। कहा कि आम जन के हितो को देखते हुए बस का किराया 15 रू० से 20 रु० किया जाए।

13 जून से लागू की जाएगी नई व्यवस्था

दरअसल बेस के लिए संचालित होने वाली बस को भी कलक्ट्रेट रूट पर चलाई जाएगा। जिसमें बताया कि इसके लिए यात्रियों को दस के बजाए 30 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। नई व्यवस्था 13 जून से लागू की जाएगी।

Exit mobile version