अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में स्वीकृत तहसील को शीघ्र संचालित करने तथा धौलछीना थाने का भवन धौलछीना ब्लॉक मुख्यालय में ही बनाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहीं यह बात
इस ज्ञापन में कहा गया है कि थाना धौलछीना विगत डेढ़ वर्ष से धौलछीना में आईटीआई के खाली भवन में संचालित हो रहा है। वर्तमान में शासन द्वारा भवन बनाए जाने के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है जिसमें कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से थाने का भवन बाड़ेछीना के शील गांव में बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जहां से अल्मोड़ा थाने की सीमा मात्र 5 किलोमीटर दूर है तथा जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है। जबकि यहां से थाना क्षेत्र के अंतिम गांव की दूरी करीब 70 से 80 किलोमीटर दूर है। ऐसे में जिला मुख्यालय के नजदीक थाना बनाए जाने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। जबकि ब्लॉक मुख्यालय धौलछीना संपूर्ण थाना क्षेत्र के मध्य में स्थित है। तथा यहां पर पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है।
यह भवन उपलब्ध नहीं
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि वर्ष 2014 में स्वीकृत हुई धौलछीना तहसील जिला मुख्यालय से ही संचालित हो रही है। जबकि तहसील संचालन के लिए ब्लॉक मुख्यालय में पर्याप्त खाली भवन तथा संसाधन उपलब्ध हैं।
चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
साथ ही चेतावनी दी है कि थाना तथा तहसील खुलवाने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष किया था इसके बावजूद भी यदि किन्हीं कारणों से ब्लॉक मुख्यालय धौलछीना से थाने तथा तहसील को अन्यत्र खुलवाने का प्रयास किया गया तो इसे किसी भी कीमत पर मान्य नहीं किया जाएगा। इसके लिए रीठागाड संघर्ष समिति व्यापार मंडल समिति प्रधान संगठन समिति रीठागाड महिला जन संघर्ष समिति क्षेत्रीय युवा संगठन तथा जनप्रतिनिधि व ग्रामीण वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रधान संगठन अध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा ने बताया मान गए अगर पूरी नहीं की गई तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
रहें शामिल
ज्ञापन सौंपने में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल रावत, ग्राम प्रधान दीवान सिंह, ग्राम प्रधान धरम सिंह, ग्राम प्रधान दीवान मेहता, ग्राम प्रधान धीरज सिंह, ग्राम प्रधान रामपाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता मेहरा, ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान हेमा देवी, ग्राम प्रधान चंद्रा आर्या , प्रधान जगदीश पांडे, ग्राम प्रधान प्रेमा बिष्ट, समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहें।