Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय क्षेत्र के निकट बार न खोलने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अल्मोड़ा में स्थानीय नागरिक लोअर माल रोड खत्याड़ी द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय क्षेत्र के निकट बार न खोलने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय क्षेत्र के निकट बार खोलना सही नहीं है-

ज्ञापन में कहा गया है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय क्षेत्र के निकट सिमकनी मैदान के पास बार खोला जा रहा है, जिसके विरोध में पूर्व में भी आपके संज्ञान में उक्त प्रकरण लाया गया था। जिस पर अभी भी कार्यवाही लम्बित है । जिसमें कहा गया है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर एवं आवासीय क्षेत्र के निकट बार खोले जाने से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं एवं आवासीय क्षेत्र के नागरिकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पडेगा व जनहित एवं छात्रहित में इस स्थान पर बार खोलना उचित नहीं है। जिसका क्षेत्रवासी विरोध करते हैं।

विवश होकर स्थानीय नागरिक जन आन्दोलन को होंगे बाध्य-

जिस पर क्षेत्रवासियों ने बार खोले जाने के प्रस्ताव पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। ऐसा न होने पर स्थानीय लोग जन आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे ।

Exit mobile version