Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एल०एलबी० प्रवेश परीक्षा 2021-22 में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट में की गई जारी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा एल०एलबी० प्रवेश परीक्षा 2021-22 में सफल अभ्यर्थियों की योग्यता सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट में डाल दी गयी है।

विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में ध्यान रखते हुए अंतिम अवसर दिया जाता है

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि ऐसे सफल प्रवेशार्थी, जो अधिभार अंकों का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में ध्यान रखते हुए अंतिम अवसर दिया जाता है। उन्हें अधिभार अंकों से संबंधित मूल प्रमाण पत्र और उनकी एक एक स्व प्रमाणित छायाप्रति विधि विभाग, सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में दिनांक 29 नवंबर,2021 और 30 नवम्बर,2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक जमा करा सकते हैं। उसके बाद किसी भी प्रकार का मौका प्रवेशार्थियों को नहीं दिया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा के अधिभार अंकों का विवरण भी वेबसाइट में प्रकाशित

उन्होंने आगे बताया कि एल०एलबी० प्रवेश परीक्षा के अधिभार अंकों का विवरण भी वेबसाइट में प्रकाशित विवरणिका में दिया गया है। अधिभार अंक संबंधी प्रमाण पत्र जमा करने के अंतिम अवसर समाप्त होने के उपरांत प्रवेश हेतु योग्यता सूची और प्रवेश की तिथि भी घोषित कर वेबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी।

Exit mobile version