Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: दुग्ध विकास संगठन ने दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

दुग्ध विकास संगठन ने दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं के समाधान को लेकर आज सीएम को ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन के माध्यम से यह कहा

ज्ञापन के माध्यम से संगठन वालों ने कहा कि  दुग्ध संघ ने गर्मी के सीजन में कभी समिति चुनाव की आचार संहिता व अन्य बहाने कर दुग्ध क्रय मूल्य को नहीं बढ़ाया गया। अब भी जाड़ों में अधिक उत्पादन कम खपत का बहाना कर टाल मटोली कर रहा है। जबकि दुग्ध मूल्य कम होने से दुग्ध आपूर्ति की भी मांग से कम हो रहीं है। जिसको देखते हुए संगठन ने जल्द दुग्ध क्रय मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर करने, सरकार द्वारा जारी हो चुकी दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि जल्द दुग्ध उत्पादकों के खाते में डालने, अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 तक की सरकार द्वारा रोकी गयी धनराशि को जारी करने, दुधारू पशुओं की खरीद में अनुदान कम करने, अनुदान राशि लागत की 50 फीसदी करने, स्थानीय खरीद की अनुमति देने, समिति चुनाव हेतु निर्वाचन शुल्क घटाने, पर्वतीय क्षेत्रों में समिति उपविधियों के कुछ प्रावधानों के चलते कमेटी गठन में हो रहीं परेशानियों को देखते हुए उनमें आवश्यक संशोधन करने, संगठन में पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों के पदों हेतु समितियों की संख्या घटाने व महिला डेरी परियोजना की समितियों को जोड़कर पदों की संख्या निर्धारित करने की मांग की हैं ।

यह लोग रहे उपस्थित

ज्ञापन भेजने वालों में दुग्ध विकास संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, ब्रह्मानंद डालाकोटी, उक्रांद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला आदि लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version