Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: खटीमा हत्याकांड में मारे गए मृतक देवेंद्र के घर पहुंचे विधायक मनोज तिवारी

धौलछीना, खटीमा के चकरपुर में हत्या कर दिए गए धौलछीना के व्यवसाई देवेंद्र बिष्ट के परिजनों को सांत्वना देने नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी मृतक के घर पहुंचे। विधायक तिवारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है।

हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन:

उन्होंने मृतक की पत्नी भावना देवी तथा मां तुलसी देवी को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। तथा प्रशासन से अभिलंब मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने फोन द्वारा सीओ खटीमा से बात कर हत्याकांड का शीघ्र पर्दाफाश करने को कहा।

कुछ दिन पूर्व चकरपुर के जंगल में की गई थी हत्या:

विकासखंड के कांचुला गांव निवासी देवेंद्र बिष्ट 34 पुत्र मदन सिंह कि 10 दिन पूर्व खटीमा के चकरपुर के राजमार्ग किनारे जंगल में निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने धारदार हथियार से मृतक के सिर पर गहरा घाव कर दिया था ।

हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश हो:

मृतक देवेंद्र अल्मोड़ा से बनबसा बुकिंग लेकर गया था। मृतक की कार राजमार्ग के किनारे खड़ी थी। इस निर्मम हत्या कांड का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

Exit mobile version