Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रानीधारा सड़क मार्ग में पड़ रही सीवर लाईन का विधायक तिवारी ने निरीक्षण कर जताई नाराजगी

अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने सीवर लाईन डालने वाली कार्यदायी संस्था जल निगम,जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग एंव नगर पालिका के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से रानीधारा सड़क मार्ग में पड़ रही सीवर लाईन का निरीक्षण करके कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

जल संस्थान के बन्द हो चुकी पाईप लाइन को हटाने के निर्देश जल संस्थान के ई ई को दिये

विधायक  तिवारी ने कहा कि रानीधारा क्षेत्र में सड़क मार्ग में मटेला पम्प की मुख्य पाईप लाइन बिछी होने से सीवर के कार्य में दिक्कत की जन शिकायत मिलने पर उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने सीवर लाइन के निर्माण में सड़क मार्ग में जल संस्थान के बन्द हो चुकी पाईप लाइन को हटाने के निर्देश जल संस्थान के ई ई को दिये। विधायक तिवारी ने चारों विभागों के अधिकारियों से जनहित के लिए बेहद जरूरी सीवर लाइन निर्माण में आपसी विभागों के सामंजस्य को बनाये रखने के भी निर्देश दिये। क्षेत्र की जनता से कहा कि रानीधारा नौले तक सीवर लाईन के प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद धार की तूनी से सड़क निर्माण का कार्य प्रांतीय खण्ड लो नि विभाग द्वारा आरम्भ कर दिया जायेगा। क्षेत्रवासियों ने ग्रेस स्कूल के पास. क्षतिग्रस्त दीवार एंव धार की तूनी के पास क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करने की माँग की। विधायक तिवारी ने पी डब्ल्यू डी ई ई इन्द्रजीत बोस एंव पालिका ई ओ भरत त्रिपाठी को शीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे

निरीक्षण में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद अमित साह मोनू, त्रिलोचन जोशी, डी पी जोशी, मथुरा दत्त पाण्डे, मुकुल पन्त, मोहन सिंह डोगरा, वीरेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र दर्मवाल, चतुर सिंह अल्मियाँ, पान सिंह बिष्ट, चतुर नेगी, महेश बिष्ट, पुष्पा तिवारी, कमला तिवारी, स्मिता जोशी, किरन भाकुनी, हंसा रावत, प्रमोद रावत, भुवन मठपाल,   कॆलाश गुरुरानी, अर्जुन बिष्ट, सहित जल निगम के ई ई संजीव वर्मा, सहा. अभि.  भरत सिंह रावत, जल संस्थान ई ई ए के सोनी, मंजुल मेहता, अर्जुन नेगी, पी डब्ल्यू डी ई ई इन्द्रजीत बोस, दीपक पाण्डेय सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Exit mobile version