Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जिले में बढ़ने लगी है छेड़खानी, चोरिया व आपराधिक वारदातें, भाजपा, विहिप के शिष्टमंडल ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों से लेकर नगरों तक महिलाओं से छेड़खानी, चोरियों आदि आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है।

गांवों में सत्यापन अभियान चलाने की मांग

जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसी संबंध में आज मंगलवार को भाजपा, विहिप के शिष्टमंडल ने एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि‌ अल्मोड़ा नगर उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ माह से छेड़खानी, चोरी व अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण क्षेत्र का सामाजिक व सांस्कृतिक माहौल खराब हो रहा है। जइस पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा वृहद सत्यापन अभियान चलाया जाए । नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त लगाई जाए जाने की भी मांग उठाई।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में अमित साह, देवाशीष नेगी, कैलाश गुरुरानी, प्रकाश लोहनी, अर्जुन बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, दिशांत पवार, जगमोहन बिष्ट, भानु अधिकारी, गोविंद सिंह कनवाल, भोपाल सिंह मेहता, मुकेश सिंह बिष्ट, धीरज, धनंजय जोशी, सौरव पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version