Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: साढ़े 12 हजार से अधिक पेड़ों की चढ़ेगी बलि, तब तैयार होगा हाइवे

अल्मोड़ा‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां उडियारी बैंड से अल्मोड़ा के पांडेखोला तक एनएच 309-ए के चौड़ीकरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिसमें दो जिलों में 12528 पेड़ों पर आरी चलनी हैं। पेड़ और वन भूमि की पूरी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। जल्द ही वन भूमि हस्तांतरण और मुआवजे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

अल्मोड़ा से लेकर बागेश्वर जिले तक करीब 30 भवन‌ आ रहे हैं जद में-

उडियारी बैंड से अल्मोड़ा के पांडेखोला तक करीब 126 किमी हाईवे को टू लेन में तब्दील करने की स्वीकृति पिछले साल ही केंद्र सरकार से मिली थी। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने करीब 13 सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, ये परियोजना छह पैकेज में बननी है। बकायदा एक पैकेज के लिए कुछ दिन पूर्व ही करीब चार सौ करोड़ रुपये अवमुक्त भी हो चुके हैं। अब सड़क चौड़ीकरण के लिए वन, सिविल और नाप भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। अल्मोड़ा जिले में 5932 जबकि बागेश्वर में 6596 पेड़ इस सड़क के चौड़ीकरण की जद में आएंगे। इनमें चीड़, तुन और बाज आदि के पेड़ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सड़क रिजर्व, सिविल और वन पंचायतों से होकर गुजरेगी। जिसमें हाईवे चौड़ीकरण की जद में अल्मोड़ा से लेकर बागेश्वर जिले तक करीब 30 भवन भी आ रहे हैं।

Exit mobile version