Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने किया “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” रथ यात्रा का शुभारम्भ

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में ‘‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह‘‘ रथ यात्रा का शुभारम्भ लोकसभा सांसद अजय टम्टा व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत खत्याड़ी के पूर्व पंचायत घर खत्याड़ी में स्वच्छता की सेवा के अन्तर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वच्छता के क्षेत्र में दिया जा रहा है ध्यान-

इस अवसर पर लोक सभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ से ही स्वच्छता के क्षेत्र में ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत, पारिवारिक शौचालयों के आच्छादन के साथ-साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन किया जाना है।

स्वच्छता अभियान में सभी लोग बढ़चढ़ कर दे अपना योगदान-

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कार्य योजना बनाकर समस्त ग्रामों को आच्छादित किया जाना है। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि उक्त स्वच्छता अभियान में सभी लोग बढ़चढ़ कर अपना योगदान दें।

सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा जनपद के 11 विकासखण्डों में करेगा भ्रमण-

इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक स्वजल शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा जनपद के 11 विकासखण्डों में भ्रमण करेगा तथा लोगो को स्वच्छता का संदेश देगा। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 100 दिवसीय स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान प्रारम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत ग्रामों में भूरे जल (ग्रे वाटर) के निस्तारण हेतु सोक पिटों का निर्माण, साफ-सफाई एवं कूड़ा एकत्रिकरण का कार्य किया जाना है।          

यह लोग रहे उपस्थित-

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधा देवी, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द सिंह कनवाल, मनीष दुमका, धर्मपाल कार्की, राजेश सिंह, महेश भट्ट, संजय ओझा, अभिताभ राणा, पंकज बनकोटी, प्रताप कनवाल, रेखा सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version