April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

आज विकास भवन सभागार में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सांसद ने अधिकारियों को दिए निर्देश-

बैठक में सांसद अजय टम्टा ने केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ वास्तव में पात्र व्यक्तियों को मिले इस ओर विशेष प्रयास किये जाय। सांसद ने बैठक में जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित ग्राम सुनोली में किये जा रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की।

10 ऐसे ग्रामों को चयन करे जिनमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला हो-

सांसद अजय टम्टा ने प्रत्येक विकासखण्ड में 10 ऐसे ग्रामों को चयन करने के निर्देश दिये जिनमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला हो जिससे अन्य ग्रामों में भी योजनाओं का लाभ दिलाने में आसानी हो सके। सांसद ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना में गुणवत्ता व थर्ड पार्टी मूल्याकंन करने के भी निर्देश दिए। 

केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करने के दिए निर्देश-

सांसद अजय टम्टा ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाता है। उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा दिये जाने वाले टेक होम राशन को समय से उपलब्ध कराने व उसमें पौष्टिकता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिये। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत दी जाने वाली पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले व इसमें विशेषकर वृद्वावस्था पेंशन व विकलांग पेशन में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करते हुए उन्हें पेंशन का लाभ दिलायें।

अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने के दिए निर्देश-

सांसद अजय टम्टा ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने के निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने किसानों को फसल बीमा से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी कैम्प के माध्यम से प्रदान करने के निर्देश कृषि अधिकारी को दिये। उन्होंने पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि भी समय-समय पर प्रदान करने के निर्देश दिये।

टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश-

कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 01 लाख 02 हजार 964 किसानों के खातों में 136 करोड़ की सम्मान निधि उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों में जनपद के प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। जनपद द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत लक्ष्य से अधिक व्यय किया गया है। बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न आवश्यक उपकरणों को क्रय करने व टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।                                           

इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, ब्लाॅक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगड़वाल, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र शाह, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम आर0सी0 काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा0 दीपक मुरारी के अलावा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।