Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: मेयर पद पर तीसरे चरण में भाजपा 2474 वोटों से आगे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना हो रहीं हैं। जिसमें मेयर पद पर तीसरे राउंड में भाजपा 2474 वोटो से आगे है।

नगर निकाय चुनाव

नगर निकाय चुनाव में भाजपा से अजय वर्मा ने बढ़त बनाई है। तीसरे चरण तक भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस से 2474 वोटों से आगे है।

मकेड़ी
बीजेपी 193
कांग्रेस 68

चीनाखान
बीजेपी 120
कांग्रेस 91

आवास-विकास
बीजेपी 242
कांग्रेस 37

तल्ला जोशीखोला
बीजेपी 190
कांग्रेस 74

तल्ला ओढ़खोला
बीजेपी 74
कांग्रेस 200
गांधी पार्क वार्ड
बीजेपी 65
कांग्रेस 130

विवेकानंदपूरी
बीजेपी 185
कांग्रेस 190

भियारखोला
बीजेपी 172
कांग्रेस 266

सीदपुर
बीजेपी 256
कांग्रेस 117

बालेश्वर वार्ड
बीजेपी 399
कांग्रेस 181

भाजपा- 1,896
कांग्रेस – 1,354

तीसरा राउंड
Bjp- 6811
कांग्रेस – 4337
अमन – 175

Exit mobile version