Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर निगम के कर्मचारियों ने निकाला जुलूस, की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते‌ कल‌ शनिवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने माल रोड में जुलूस निकाला।

कहीं यह बात

जिस पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम के कर्मचारियों ने निगम कार्यालय से चौघानपाटा तक जुलूस निकाला। जिसके बाद चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों की ओर से कार्यरत दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों को ठेके से हटाकर निकायों में नियत वेतन पर लाने की मांग की जा रही है। इसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया गया। समस्याओं के निदान का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अब तक कर्मचारियों की समस्याएं पर कोई समाधान नहीं हुआ है। उलटा शासन की ओर से नगर निकायों में कार्यरत संविदा व आउटसोर्स कर्मियों को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। कहा कि शासन की ओर से कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

चेतावनी दी

इस संबंध में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई पर रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Exit mobile version