Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव: भाजपा के मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन में वोट मांगने मैदान में उतरे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, की जनसभा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी बीच बीते कल गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सोरभ बहुगुणा अल्मोड़ा पंहुचे।

कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा पंहुचने पर उनका ढोल नगाड़े,व फुल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया गया‌। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सोरभ बहुगुणा को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया‌। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा व‌ पार्षद प्रत्याशी सभी 7 के वार्डों के उपस्थित रहे।

विकास कार्यों को जनता को गिनाये

इस मौके पर जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने सभी जनता से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी व सभी पार्षदों के प्रत्याशीयो के पक्ष में वोट डालने की अपील की। पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा  कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डाल कर अल्मोड़ा को नई सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने भी अपने विधायक के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों को जनता को गिनाये ओर विश्वास दिलाया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के मेयर को चुनकर भेजे, जिससे विकास कार्यों को गति प्रदान हो पाये।

मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में जोरशोर से मतदान करने की अपील

साथ ही मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के समर्थन में नगर निगम चुनाव के समन्वयक कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नृसिंह परिषद परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि इस बार अल्मोड़ा नगर निगम में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया हैं। जिस प्रकार से चुनाव में हर जगह भाजपा के मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के प्रति जो उत्साह एंव विश्वास दिख रहा है। वह निसंदेह मत के रूप परिवर्तित होने जा रहा है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार भी विकास की नयी गंगा को लाकर अल्मोड़ा के ऐतिहासिक स्वरूप को नया रूप देकर पहाड़ को आदर्श नगर निगम बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडे़गी। साथ ही मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के पक्ष में जोरशोर से मतदान करने की अपील की।

रहें मौजूद

इस कार्यक्रम में हजारों कि संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा मौजूद रहें।

Exit mobile version