अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 30 दिसंबर 2024 को अल्मोड़ा नगर के रामशिला वार्ड (वार्ड नंबर 04) से फड़ और पटरी यूनियन के अध्यक्ष नवीन चन्द्र आर्य ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन भरा।
किया नामांकन
जिसमें नामांकन के साथ ही क्षेत्र के फड़-व्यवसायियों और उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। नामांकन के बाद नवीन चन्द्र आर्य ने वार्ड की समस्याओं को उजागर करते हुए उन्हें सुलझाने का संकल्प लिया। उनका उद्देश्य केवल समस्याओं का समाधान करना नहीं है, बल्कि रामशिला वार्ड को अल्मोड़ा का एक आदर्श और विकसित वार्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदें उनकी ताकत हैं, और वे हर संभव प्रयास से इन पर खरा उतरेंगे।
कहीं यह बात
प्रकाश व्यवस्था: वार्ड की कई गलियां अभी भी रोशनी से वंचित हैं। पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कर क्षेत्र को सुरक्षित और सुसज्जित बनाया जाएगा।
स्वच्छता अभियान: जगह-जगह फैले कचरे के ढेर वार्ड की स्वच्छता को प्रभावित कर रहे हैं। कुड़े-कचरे का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।
सड़क निर्माण: कई रास्ते और गलियां लंबे समय से उपेक्षित हैं। इनका निर्माण और मरम्मत प्राथमिकता में रहेगा।