Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव कल, आज सभी 59 पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कल नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए 22 जनवरी को सभी 59 पोलिंग पार्टियों को राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा परिसर, तहसील कार्यालय रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया तथा भिकियासैंण से रवाना किया गया।

पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया। जिले के एक नगर निगम (अल्मोड़ा), एक नगरपालिका (चिलियानौला) तथा 3 नगर पंचायत (द्वाराहाट, भिकियासैंण तथा चौखुटिया)  के लिए कुल 59 बूथ बनाए गए हैं जिनमें कल 23 जनवरी को मतदान होगा। जनपद के सभी निकायों में 37893 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 19165 पुरुष, 18722 महिला तथा 6 अन्य वर्गीय मतदाता है।   

Exit mobile version