Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 03 साल से क्षतिग्रस्त दीवार ठीक नहीं कर पाई पालिका, नाली बंद होने से रास्ते में बह रहा पानी, जनता परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अपर माल रोड से लोअर माल रोड को जोड़ने वाले जाखन देवी तल्ला गली के पास आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई दीवार को 3 साल बाद भी पालिका ठीक नहीं करवा सकी है।

आम जनता परेशान

दीवार क्षतिग्रस्त होने से नाली चौक है। जिससे नाली का पानी रास्तों और घर में घुस रहा है। इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका अब तक दीवार ठीक करना तो दूर दीवार मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। स्थिति ये है कि पैसा स्वीकृत होने के बाद भी दीवार मालिक के सहयोग नहीं देने से ठेकेदार अब तक काम शुरू नहीं कर सका है। अब इसे पालिका की लापरवाही कहे या अधिकारियों की अनदेखी, पर इससे आम जनता परेशान है।

Exit mobile version