अल्मोड़ा: राष्ट्रीय जन सेवा समिति की ओर से कोरोना काल में लोगों की मदद की जा रही है। समिति की ओर से ग्रामीण इलाकों में लोगों को आक्सीमीटर, वेपोलाइज़र (स्टीमर), सैनिटाइजर,थर्मामीटर,मास्क व दवाई आदि का वितरण किया।
जरुरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीमीटर प्रदान किए।
समिति की ओर से अध्यक्ष शोभा जोशी और प्रकाश इलेट्रोनिक्स के स्वामी व महासचिव प्रकाश रावत, लोकगायक गोपाल चमयाल ने खत्याड़ी, डोबा, देवली, लाट, गोलना करड़िया, बख क्षेत्र में जरुरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीमीटर प्रदान किए।
लोधीया बेरियर में पुलिस को वेपोलाज़र, सेनेटाइज़र भी दिए गए इसके अलावा ग्रामीण छेत्रो में वेपोलाइज़र (स्टीमर), 500 मिली के सैनिटाइजर के अलावा मास्क व दवाई वितरित किए गए।
कोरोना-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की
इस दौरान लोगों को ऑक्सीमीटर के प्रयोग की जानकारी भी लोगों को दी और ग्रामीणों से कोरोना-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन जागरुकता से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने भविष्य में जरुरतमंदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात इधर नगर क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात पुलियों के लिए चाय और जलपान की व्यवस्था समिति की ओर से की गई ।