Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बिंता क्षेत्र की नेहा साह को मिला एनसीसी का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार

अल्मोड़ा के द्वाराहाट ब्लॉक बिंता क्षेत्र धमकोट गांव निवासी नेहा साह को मिला एनसीसी का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार। कॉलेज स्टाफ व ग्राम वासियों ने दी बधाई।

एनसीसी का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार से किया गया सम्मानित:

वर्तमान में नेहा एस. एस. जे कैंपस अल्मोड़ा की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा साथ ही एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर ममता पंत के निर्देशन में एनसीसी में अंडर ऑफिसर का कार्यभार संभाले हुए है। तथा इनके कार्य को देखते हुए इन्हें पूर्व में एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रशंसा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। नेहा साह को एनसीसी का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महानिदेशक प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कॉलेज स्टाफ व ग्राम वासियों में खुशी की लहर:

इस अवसर पर उन्हे समस्त कॉलेज स्टाफ द्वारा उन्हें बधाइयां दी गई, साथ ही पिता कैलाश चंद्र साह व माता कविता साह के साथ साथ समस्त ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त की।

Exit mobile version