अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के तत्वाधान में दिनांक 23/02/2024 से 26/02/2024 तक धौलादेवी ब्लॉक के गरुड़ाबाँज, आरतोला, पनुवानौला, खसपड आदि जगहों पर वॉलिंटियर विवेक सुयाल व सौम्या महरा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
किया जागरूक
जिसमें लोगों को जागरूक किया गया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत प्रतिशत मतदान करें।