Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: न्यू इंस्पिरेशन के छात्र रौनक मेहता और दीपांशु कोहली का नवोदय में चयन

अल्मोड़ा के न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल एनटीडी के छः छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन  हुआ है । छात्रों के चयन से स्कूल और अभिभावकों ने प्रसन्नता जाहिर की है ।

रौनक मेहता, दीपांशु कोहली का नवोदय में चयन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल एनटीडी अल्मोड़ा के कक्षा 6 के छात्र रौनक मेहता पुत्र पुरन सिंह मेहता और दीपांशु कोहली पुत्र भगवंत राम का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। छात्रों के नवोदय में चयन होने पर विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी एवं विद्यालय परिवार ने उनके अभिभावकों को बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

Exit mobile version