अल्मोड़ा: नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने संभाला कार्यभार, कलैक्ट्रेट पंहुचने पर दिया गार्ड ऑॅफ आनर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। आलोक कुमार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है।

चितई पहुंचकर गोलू देवता मंदिर में की पूजा अर्चना

पद ग्रहण करने से पूर्व अपर सचिव सहकारिता, पंचायतीराज, निबंधक सहकारिता एवं निदेशक स्वजल के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने चितई पहुंचकर गोलू देवता मंदिर में पूजा अर्चना की तथा गोलू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर जनपद वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

जिलाधिकारी का किया गया स्वागत

कलैक्ट्रेट पंहुचने पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑॅफ आनर दिया गया। इस दौरान अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी एवं अन्य ने नव नियुक्त जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली।

किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण, आपदा कन्ट्रोल रूम, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया।   इसके बाद कोषागार पंहुचकर उन्होने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहां उन्होने कोषागार का गहनता से डबल लॉक, सिंगल लॉक  आदि का निरीक्षण किया।

कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की

तत्पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होने कलैक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि उनके पास कम से कम फाइलें लम्बित रहे इसका विशेष ध्यान रखें। दैनिक कार्यों के साथ जनता की छोटी सी छोटी समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया जाए उन्हें अनावश्यक यहां वहां न भटकना पडे इस पर भी ध्यान दिया जाए। फाइलों का निस्तारण समयबद्व व गुणवत्तापूर्ण हो।