अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में नवनियुक्त थाना प्रभारी विजय नेगी ने कार्यभार संभाला।
थाने में बीट अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों की ली बैठक
जिस पर नवनियुक्त थाना प्रभारी विजय नेगी ने कार्यभार संभालने के पश्चात थाने में बीट अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों की बैठक ली।बैठक के दौरान उन्होंने जहां लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए वहीं आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए । इसके पश्चात पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस धौलछीना में व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। जहां व्यापार मंडल पदाधिकारीयों ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तथा व्यापारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना तथा पुलिस द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया । किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर थाने में अवगत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी रोकना उनकी प्राथमिकताओं में है।
रहें मौजूद
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, महासचिव चंदन सिंह मेहरा, सचिव राजू बोरा, कुछ अध्यक्ष से प्रताप सिंह जीना, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, संरक्षक नारायण सिंह मेहरा, आनंद सिंह रावत,नंदन सिंह, मेहरा, पुष्कर सिंह, गिरीश बोरा, कुंदन मेहरा, ठाकुर सिंह ,अशोक बोरा, महिपाल सिंह मलवाल, महेंद्र सिंह, गंगा सिंह नीरज मेहरा, हीरा सिंह, विक्रम बोरा, कुंदन सिंह ,गुड्डू राणा आदि लोग मौजूद रहे।