Site icon Khabribox

रानीखेत: बकरी की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ा चरवाहा, वफादारी का परिचय देते हुए कुत्तों ने बचाई जान

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दिनदहाड़े भी गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोग जंगलों की ओर जाने में भी डर रहे हैं।

कुत्तों ने वफादारी का दिया परिचय

इसी बीच रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां
कालीगाढ़ पट्टी के जंगल में डेरा लगाए चरवाहे पर गुलदार ने हमला बोल दिया। बताया गया है कि गुलदार बकरी की ओर झपटा। जिस पर उसे बचाने के लिए चरवाहा गुलदार से भिड़ गया। इस हमले में गुलदार ने चरवाहे के दाए हाथ पर पांच बार नुकीले दांत गढ़ा दिए। वहीं मालिक को मुसीबत में देख कुत्ते गुलदार से भिड़ गए। चरवाहे के शोर मचाने पर चौकीदारी में मुस्तैद झबरू श्वान (उच्च हिमालय की वफादार श्वान प्रजाति) मौके पर पहुंचे तो जैसे तैसे जान बची। जिस पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। चरवाहे को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय लाया गया है।

Exit mobile version