Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: घर से बिना बताए निकल गया था मानसिक दिव्यांग, पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 14/12/22 को थाना लमगड़ा में ग्राम प्रहरी सिरसौड़ा ने सूचना दी कि ग्राम सिरसौड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ईको गाड़ी में बैठा है। इस सूचना पर थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदिग्ध व्यक्ति को थाने लाकर उससे गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने अपना पता निवासी मतकन्या, गरुड़ाबाज बताया।

लाखों का सामान लेकर घर से कहीं चला गया था मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांग

उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से ₹8000 व वाहन ईको वैन में एक लकड़ी का बॉक्स मिला जिसके अंदर 01 सोने का मंगल सूत्र, 01 सोने की नाक की नथुली, 01 सोने की अंगूठी तीनों आभूषण लगभग साढ़े तीन तौला‌ व कुछ इस्तेमाली कपड़े बरामद हुए।

पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

उक्त व्यक्ति के परिजनों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इनकी मानसिक स्थिति सही नही है। जो दिनांक 13/12/22 को घर से जेवरात, नगदी तथा वैन ले कर गायब हो गया था। परिजनों व स्थानीय लोगों को थाने बुलाकर मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति व उसके पास से बरामद सोने के आभूषण,नगदी, व वाहन को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त कर सराहना की गई।

Exit mobile version