पहाड़ों में सड़क हादसों की खबरें बढ़ने लगी है। जो एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। वहीं शुक्रवार को रामनगर रोड पर मोनाल रेस्टोरेंट के पास विपरीत दिशा से आ रही केएमओयू बस और कार की टक्कर हो गई।
बस और कार की टक्कर
बताया गया है कि इस घटना में कार सवार रमेश पाठक (52), कमला देवी (62) पत्नी चिंतामणि और कमला देवी(52) पत्नी तारादत्त घायल हो गए। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान पहुंचाया गया। वहीं रमेश पाठक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रानीखेत उप जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।