अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। ऐसे में लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है। साथ ही ठंड के इस मौसम में जिले की सड़कों पर पाले की सफेद चादर बिछने लगी है, जो दुर्घटना का कारण बन रही है।
सड़कों पर बिछ रही पाले की सफेद चादर
जिसके बाद जिले की विभिन्न सड़कों पर गिरे पाले में वाहन फिसल रहे हैं। खतरे को देखते हुए लोनिवि भी सजग हो गया है। विभाग ने पाला संभावित क्षेत्रों में नमक और चूने का छिड़काव शुरू कर दिया है। वहीं वाहन चालकों को भी सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।