Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: खेल विभाग ने वॉक इन इंटरव्यू के लिए किया आमंत्रित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा के खेलो इंडिया सेंटर में नियुक्ति की जानी है।

यह होगी आयु सीमा

मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए एक अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक की कांट्रेक्ट के आधार पर 25 हजार रुपये मासिक मानदेय पर नियुक्ति की जानी है। इस संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बगन्याल ने बताया कि आयु सीमा अधिकत 40 वर्ष तय की गई है। योग्य मामलों में अभ्यर्थी को छूट भी दी जा सकती है। अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल एसोसिएशन में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में किया हो। शेष जानकारियां खेल विभाग से प्राप्त की जा सकती है।

सात जनवरी को होगा इंटरव्यू

इसके लिए योग्य अभ्यर्थी सात जनवरी को जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा में प्रस्तावित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version