Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ग्राम प्रधान संगठन ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रर्दशन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधान संगठन ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन

जिस पर ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष देव सिंह भोज के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक सभा की। जिसमें वक्ताओं ने कहा भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति का विरोध किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय वित्त की वर्ष 2022-23 की किश्त को शीघ्र मुक्त करने, कोरोना काल में सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप ग्राम प्रधानों को ₹10000 प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग की। साथ ही मनरेगा कार्यों में भुगतान की समस्या का निस्तारण करने, मनरेगा योजना में अकुशल श्रमिकों को ₹400 तथा कुशल श्रमिकों को ₹600 प्रतिदिन मजदूरी देने, कोरोना काल को देखते हुए प्रधानों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाने, ग्राम प्रधानों को विधायकों और सांसदों की भांति पेंशन दिए जाने तथा विकास खंड में कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्तियां किए जाने की मांग की गई।

दी आंदोलन की चेतावनी

ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version