Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से आयोजित किया जागरुकता कैम्प

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023 तक प्रत्येक दिवस प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु कार्यवाही की गयी है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह

17 जनवरी 2023 सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के समापन दिवस में यातायात पुलिस अल्मोड़ा व परिवहन विभाग अल्मोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा व बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा के चिकित्सकों को आमंत्रित कर वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

पुलिस का जागरूकता कैंप

आरटीओ अल्मोड़ा गुरुदेव सिंह व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा जागरूकता कैंप में उपस्थित वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी नहीं बैठाने, ओवर स्पीड व मोबाइल में बात करते समय वाहन चलाने की उचित हिदायत दी गईं। सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्तियो की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया।‌ सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरडिया, इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत, टीएसआई सुमित पांडे सहित यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version