Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम ने 05 हजार के ईनामी वाण्टेड को‌ किया गिरफ्तार

प्रदीप कुमार राय, एससएपी अल्मोडा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस की कार्यवाही

इस क्रम में थाना लमगड़ा के एफआईआर न0-23/2022, धारा- 323/353/186/504/506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा विगत 04 माह से फरार चल रहा था। फरार/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।

फरार अभियुक्त गिरफ्तार

फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में ईनामी अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा, उम्र- 40 वर्ष पुत्र विशन सिंह बोरा, निवासी कनरा, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी चौकी जैती उ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद दिनांक 19.01.2023 को ईनामी अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा को अल्मोड़ा लोधिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-प्रभारी चौकी जैती सुनील कुमार
2-हेड कानि0 विनोद डसीला, थाना लमगड़ा
3-कानि0 मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
4-कानि0 पवन थ्वाल, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा

Exit mobile version