Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशा ग्रस्त क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर की जाए कार्रवाई- डीएम वंदना सिंह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग में डीएम वंदना सिंह और एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने एनकॉर्ड की समीक्षा बैठक की।

डीएम ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

इस बैठक में नशामुक्ति केंद्र हवालबाग के भवन सुदृढ़ीकरण, स्टाफ को बढ़ाने और भर्ती युवाओं के लिए अधिक व्यवस्थाएं करने व उन्हें सामाजिकता से जोड़ने पर निर्णय लिया गया। इसके अलावा डीएम वंदना सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के तहत शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सौ से अधिक चयनित स्कूलों में कार्यक्रम संचालित करने, एसडीएम को नशा ग्रस्त क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर कार्रवाई करने समेत आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को रोस्टर बनाकर नशामुक्ति केंद्र के संचालन करने के निर्देश दिये।

नशा मुक्त‌ करने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

इसके साथ ही एसएसपी ने ऑपरेशन निश्चय के तहत पूरे अल्मोड़ा को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक रखने की बात कही।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आरसी पंत, सीईओ सत्यनारायण, नशा मुक्ति केंद्र के समन्वयक डॉ. अजीत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे

Exit mobile version