Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी समेत जिले के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ऑल इंडिया सिविल सिर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से 6 फरवरी तक सचिवालय जिमखाना सैक्टर 21, गांधीनगर गुजरात में आयोजित होगी। जिसमें इस प्रतियोगिता के लिए जिले से तीन वरिष्ठ खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज की पुरूष वर्ग की टीम को बीते दिनों महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा अरूण बग्याल, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ. अखिलेश और फार्मासिस्ट डीके जोशी का राज्य की टीम में चयन हुआ है।

खेल प्रेमियों ने जताई खुशी

जिस पर खिलाड़ियों के चयन पर सीडीओ अंशुल सिंह, उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, प्रशांत जोशी, डॉ. संतोष बिष्ट, हरीश कनवाल, लियाकत अली, किशन लाल, यशवंत पवार समेत कई खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

Exit mobile version