अल्मोड़ा में लगातार तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांवों से लेकर मैदानों तक गुलदार की चहलकदमी काफी बढ़ने लगी है।
गांव में गुलदार की दहशत
वहीं इन दिनों अल्मोड़ा जिले के ऊंचावाहन, नौबरा और ककड़खेत समेत दुरस्थ इलाकों में गुलदार की चहलकदमी काफी तेजी से बढ़ गई है। जिससे लोग अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
मंदिर में चहलकदमी करते दिखा गुलदार
इसी बीच अल्मोड़ा में एक मंदिर का विडियो काफी दिनों से वायरल हुआ है। जिसमें मन्दिर में गुलदार घूमता हुआ दिख रहा है। तेंदुए को नौबरा इलाके में नैथना देवी मंदिर के प्रांगड़ में घूमते देखा गया। यहां मंदिर परिसर में दिन-दहाड़े गुलदार घूमता हुआ देखा गया है। जिसकी चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दिन-दहाड़े नजर आ रहे गुलदार को देख इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए अक्सर ग्रामीण वन विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं।