Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस की सतर्कता से धरा गया तस्कर भूरा, बरामद हुआ चरस व गांजा पाउडर

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में समस्त सीओ/थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु को सख्त निर्देश दिये गये है।

नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

जिस पर दिनांक- 09.02.2023 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चौकी मोरनौला पुलिस द्वारा मोरनौला से चम्पावत देवीधुरा को जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त आशिक अली उर्फ भूरा, उम्र- 40 वर्ष पुत्र बाबू खाँ, निवासी ग्राम नरऊ, थाना पासऊ, तहसील शिकारपुर, जिला बुलंदशहर, उ0प्रदेश, हाल पता- गली न0- 04 जीवनगढ़, थाना क्वार्सी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश अली उर्फ भूरा के कब्जे से 151 ग्राम अवैध चरस व 1.235 किग्रा चरस बनाने वाला गांजा पाउडर बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

ऊंचे दामों में बेचता था नशे की सामग्री

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि अभियुक्त पहाड़ी क्षेत्रों से चरस व गांजा पाउडर एकत्र कर यू0पी ले जाकर गांजा पाउडर से चरस बनाकर ऊँचे दामों में बेचने की फिराक में था। अभियुक्त के पतों के आधार पर आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- प्रभारी चौकी मोरनौला उo नि0 संजय जोशी
2-हेड कानि0 मनोज क्वीरा, चौकी मोरनौला, लमगड़ा
3-कानि0 बिशन बिष्ट, चौकी मोरनौला, लमगड़ा

Exit mobile version