Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कार में 25 पेटी अवैध शराब की कर रहा था तस्करी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री व भण्डारण पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में दिनांक- 11.02.2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ बखरियाल के पास चैकिंग के दौरान वैगनआर कार को रोककर चेक किया गया, चालक जीवन सिंह उम्र 44 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ईश्वरी सिंह निवासी बागेश्वर के कब्जे से 25 पेटी अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब की कीमत 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रुपये) बताई गई है।

लाभ के लालच में पकड़ी गलत राह

इस मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी अवैध शराब लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1- थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार
2- हेड का0 सुरेन्द्र नेगी, थाना दन्या
3- हेड का0 कुंदन लाल

Exit mobile version