Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एबीवीपी की ओर‌ से जिला छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन, हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कल गुरुवार को जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

नंदादेवी मंदिर परिसर में सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यक्रम अध्यक्ष रमेश धपोला और प्रांत संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान नगर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई। इस शोभायात्रा में छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

खुला मंच का हुआ आयोजन

इसके अलावा नगर के रैमजे इंटर कॉलेज में खुला मंच का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र नेताओं ने नक्सलवाद, भ्रष्टाचार, शिक्षा, आजादी का अमृत महोत्सव, एबीवीपी के 75 वर्ष, अल्मोड़ा के इतिहास समेत स्वावलंबी भारत बनाने व जी 20 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर जिला संयोजक कृष्णा नेगी, प्रो. नीरज तिवारी, प्रदेश सह मंत्री दीपक उप्रेती, क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख काजल थापा, भूपेंद्र दानू, विवेक पुजारी, विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, डॉ. राजेश राठौर, डॉ. मनीष त्रिपाठी, अखिलेश मेहता, नीरज चिलवाल, संगीता, वरूण कपकोटी, कार्तिक जोशी, ऋषि, हर्षित लोहमी, भारतेंदु कांडपाल, राहुल कुमार, दिव्या जोशी, सुमित पाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version