Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: हाईस्कूल में बेटियों ‌‌ने फिर लहराया परचम

उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया है। जिसमें उत्तराखंड के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं की परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर जिले के 12 छात्र-छात्राओं ने राज्य की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है।

छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन-

इस साल भी बालकों की अपेक्षा बालिकाओं ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणामों में जिले में परचम लहराया है। जिलेभर में कुल पंजीकृत 4497 छात्राओं में से 3794 ने परीक्षा उत्तीर्ण कर 84.36 फीसद अंक प्राप्त किये। जबकि हाईस्कूल में 4527 छात्रों में से 3274 ने परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले में 72.32 अंक प्राप्त किये। जबकि जिले के टॉप-10 सूची में विवेकानंद इंका अल्मोड़ा के राजकुमार, विवेकानंद इंका अल्मोड़ा के हिमांशु बिष्ट, मानस डोबाल, पियुष खोलिया, जलज सिंह बिष्ट, राइंका भनौली की दीपिका, वीएमएचएसएस रानीखेत के दिपेश कांडपाल, एचएसएस कसारदेवी सोमिया रायल और जीजीआईसी संस्कृति बिष्ट ने जगह बनाई। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालयों के शिक्षकों और अभिभाकों ने खुशी जताई है।

Exit mobile version