Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सीओ ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों के साथ आयोजित की गोष्ठी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल के अधि0/कर्म0 गणों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इन जगहों पर चलाए सघन चेकिंग अभियान

मानव तस्करी की रोकथाम के लिए होटलों,रिजार्टों, स्पा सेंटरों ब्यूटी पार्लरों, जनपद की सीमाओं,टैक्सी स्टैण्ड,रोडवेज व केमू स्टेशनों आदि जगहों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने व जागरुकता कार्यक्रम चलाकर जनमानस को मानव तस्करी के सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

गोष्ठी में यह लोग रहें मौजूद

गोष्ठी में प्रभारी एंटी ह्यूमन सैल प्रभारी अशोक धनकड़, प्रभारी डीसीआरबी बलवीर सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल, म0 उपनिरीक्षक रिंकी कोतवाली रानीखेत,अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली अल्मोड़ा, हे0कानि0 राकेश बिष्ट कोतवाली अल्मोड़ा, म0कानि0 मोनिका जोशी कोतवाली अल्मोड़ा आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version